संवाददाता मुजाहिद खान
रामपुर।पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम द्वारा जनपद में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में की गई कार्यवाही के तहत थाना अज़ीमनगर क्षेत्र की मुरसैना चौकी पर पुलिस की टीम चैकिंग कर रही थी उसी दौरान 4 लोग दो बाइक पर सवार होकर उधर से गुज़र रहे थे जिनको रोकने पर नहीं रुके पुलिस ने पीछा किया तो कुछ दूर जाकर बाइक से कूद कर पुलिस पर फायर कर दिया जिसमें पुलिसकर्मी बच गए जवाब में पुलिस की फायरिंग में एक के पैर में गोली लगी जबकि तीन मौक़े से फरार हो गए जिनको पुलिस ने कॉम्बिंग कर तीनों को पकड़ लिया । जिसके गोली लगी है उसके कई नाम हैं जिनमें गुड्डू पहाड़ी,सलीम,मोअज़्ज़म खान,नज़ीर इसके ऊपर दिल्ली में क़रीब 40 मुक़दमे हैं जिनमें लूट डकैती,चोरी इसके साथ ही थाना अज़ीमनगर में भी 4 मुक़दमे हैं जोकि गैंगस्टर में वांटेड था और 25 हज़ार का इनाम घोषित था दो गंज थाने में मुक़दमे हैं बाक़ी इसके क्रिमनल रिकॉर्ड को निकाला जा रहा है।बाक़ी जो तीन पकड़े गए हैं वो दिल्ली के हैं उनकी क्रिमनल हिस्ट्री निकाली जा रही है।यह दिल्ली में घटनाओं को अंजाम देकर यहाँ रामपुर में भी दिल्ली की टीम साथ मे लेकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था।रामपुर में टॉप 10 अपराधियों की सूची में इसका नाम शामिल था और गैंग्स्टर एक्ट में वांटेड था ।