25 हज़ारी ईनामिया अभियुक्त गिरफ्तार

 

01तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर व चोरी के 1800 रुपये बरामद

अमेठी। पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में जिले के चिन्हित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी कर जेल भेजने के सिससिले में क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में अपराध एवं वांछित अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह थाना संग्रामपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर विशेषरगंज अमेठी रोड नहर पुलिया विशेषरगंज के आगे से 25 हज़ार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी सत्यम पाण्डेय पुत्र गिरजा शंकर पाण्डेय निवासी गडेरी थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी को एक देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस 12 बोर तथा 1800 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामद रुपये के बारे मे पूछताछ पर बताया कि थाना क्षेत्र संग्रापुर के ग्राम पुरेतालुकदार गोरखापुर मे 28/29 दिसम्बर की रात दो घरो में तथा 16 दिसम्बर को ठेगहा बाजार से परचून की दुकान में चोरी किया था, उन्ही चोरियों में से 1800 रुपये जो बचे थे वही है । उक्त चोरियो के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 373/19 धारा 380 भादवि व मु0अ0सं0 392,393/19 धारा 457/380 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। बरामदगी के आधार पर अभियोग मे धारा 411 भादवि0 की बढोत्तरी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित अपराधी है ।