भटहट में लॉक डाउन के आदेश से बन्द रही दुकाने सभी लोग रहे अपने घरों में


पंकज मोदनवाल: भटहट गोरखपुर कोरोना वायरस को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आदेश से लॉक डाउन के तहत भटहट में सोमवार को भी पूरी तरह बंद रहा और लोग अपने-अपने घरों में रहे। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार 25 मार्च तक लॉक डाउन रहेगा। सुबह में लोग जरूरत के सामानों को खरीदने के लिए घरों से बाहर निकलकर अपनी जरूरत के सामानों को खरीदें किराने की दुकान पर काफी भीड़ देखने को मिली । भीड़ को देखते हुए चौकी प्रभारी विनोद सिंह ने लोगों को समझाते हुए कहा की भीड़ लगाकर सामान ना खरीदें । दूरी बनाकर सामानो को खरीदे । और चौकी प्रभारी ने सड़क पर चल रहे वाहनों को रोककर लॉक डाउन के नियमों का पालन करने के लिए लोगों से कहा और आप सभी लोग घरों में ही रहे। बिना जरूरत के बाहर ना निकले । इस बीमारी से बचने का प्रयास करे ।अपने भी जागरूक रहे । और दूसरों को भी जागरूक करे। और रविवार को जनता कर्फ्यू के दिन व्यापारियों ने कहा आराम करते करते बोर हो जाना पड़ा। लेकिन व्यापारियों ने सरकार के आदेश का पूर्ण समर्थन करने के लिए कहा। तो वही व्यापार मंडल अध्यक्ष सुनील मोदनवाल ने व्यापारी बन्धुओं से कहा कि कोरोना वायरस से बचने को लेकर जो भी कदम सरकार द्वारा उठाया जाएगा उसको सभी व्यापारी पूर्ण रूपसे समर्थन करेंगे।