Uttar Pradesh
29 अक्टूबर फिरोजाबाद पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की रिपोर्ट
फिरोजाबाद
थाना खैरगढः-*
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वांछित, जिलाबदर, वारण्टी, ईनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना खैरगठ पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त ध्रुवजीत पुत्र भूरेसिंह ग्राम पृथ्वीपुर मठ थाना खैरगढ जनपद को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समझ प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना नारखी
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वांछित, जिलाबदर, वांरण्टी, ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना नारखी पुलिस द्वारा न्यायालय के केस नं0 5355/12 धारा 323,325 भादवि के वारंटी अभियुक्तगण पप्पू उर्फ पम्मू व नैहने पुत्रगण रामगोपाल निवासी पिपरौली थाना नारखी फिरोजाबाद व केस नं0 76/18 धारा 125(3)सीआरपीसी के वारंटी अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र जगदीश निवासी शेखपुर भोडेला थाना नारखी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है
थाना फरिहा*
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वांछित, जिलाबदर, वांरण्टी, ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना फरिहा पुलिस द्वारा न्यायालय के वारंटी अभियुक्त अशर्फीलाल पुत्र कुमरपाल निवासी नगला खरगा थाना फरिहा फिरोजाबाद को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना फरिहा*
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वांछित, जिलाबदर, वांरण्टी, ईनामिया अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना बसई मौ0पुर पुलिस द्वारा न्यायालय के वारंटी अभियुक्त सत्यप्रकाश पुत्र मुन्नलाल नि0 सोफीपुर थाना बसई मोहम्मदपुर जनपद फिरोजाबाद को धारा 406/323/504/506 भादवि में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है।
थाना शिकोहाबाद-*
उ0नि0 श्री आलोक कुमार मय हमराहीगण द्वारा चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान नगला टूईया मन्दिर के पास चौकी आगरा गेट से अभियुक्तगण 1-लईक पुत्र मो0 सारिक, 2-दिलशाद पुत्र मौ0 आजम निवासीगण तेली गली शिकोहाबाद को एक तमंचा 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस नाजायज के साथ गिरफ्तार किया है । इस सम्बन्ध में थान पर मु0अ0सं0 766,767/18 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है
थाना शिकोहाबाद-*
थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग संदिग्ध व्यक्ति / वाहन के दौरान नारायण तिराहा नगर पालिका से अभियुक्तगण 1-हरिओम पुत्र देवारीम निासी खंजापुर थाना रसूलपुर 2-लवकुश पुत्र रामसनेही निवासी खंजापुर थाना रसूलपुर को चोरी के दो मोबाइल सहित गिरफ्तार किया है । इस सम्बन्ध में मु0अ0सं0 769/18 धारा 41/102 सीआरपीसी व 411 भादवि पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया है ।
थाना शिकोहाबादः-*
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के द्वारा जनपद में चलाये जा रहे वांछित, जिलाबदर, वारण्टी, ईनामियाँ अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थाना शिकोहाबाद पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त सत्यपाल पुत्र प्रताप सिंह निवासी कंजड कालोनी तहसील के पास कस्बा व थाना शिकोहाबाद को केस नं0 522/16 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समझ प्रस्तुत कर जेल भेजा गया है
फिरोजाबाद
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस द्वारा दुपहिया वाहन चोरी करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 06 मोटरसाइकिल, 02 स्कूटी व असलाह बरामद
मक्खनपुर
पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना मक्खनपुर आशीर्वाद कॉलेज में जाकर छात्राओं को महिला सशक्तिकरण को लेकर उपाय सुझाव व सुरक्षित एवं सशक्त बनने के लिए वूमेन पावर लाइन 1090, यू0पी 100, ट्विटर सेवा, सोशल मीड़िया के बारे में जागरूक किया और सुरक्षा एवं विश्वास की भावना पैदा की गई/
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा निर्वाण टाइम्स आगरा मंडल ब्यूरो फिरोजाबाद