बस्ती(रुबल कमलापुरी)नहर में डूबने से युवक पवन की हुई मौत सुबह नहर के किनारे गए गाँव के कुछ लोगो ने पुलिस को दी सूचना सूचना पाकर मौके पर पहुचे मुंडेरवा थाना के खझौला चौकी इंचार्ज योगेश कुमार सिंह पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेजा मामला बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना के बटेला के पास स्थित नहर का बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना के बटेला का रहने वाला था पवन।