31 जुलाई तक शिक्षण संस्थान बन्द रहने के आदेश के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग शिक्षको से करा रहा कार्य

 

टाण्डा (रामपुर)।मुख्य सचिव उ० प्र० सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया हैं कि सभी शिक्षण संस्थान 31 जुलाई 2020 तक के बन्द करने के आदेश जारी किये गये हैं तथा कार्यरत कर्मचारियों को घर में रह कर व ऑनलाइन कार्य करने के आदेश दिये गये हैं आदेशों में यह भी कहा गया हैं कि 65 वर्ष से अधिक आयु वाले गंभीर रोगों से ग्रस्त व्यक्ति व गर्भवती महिलाएं एवं 10 वर्ष के बच्चों को घर के अन्दर रहने के आदेश जारी कर जनपदों में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीयों द्वारा जारी आदेशों को ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया हैं बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अधिकाँश शिक्षक/शिक्षा का तथा उनके बच्चें प्रभावित होंगे इन सभी को स्कूल जाना पड़ रहा हैं विभाग का कोई भी कार्य लम्बित नहीं है अधिकाँश शिक्षक रेलवे एवं क्वारेंटीन सेन्टरों पर विभागीय आदेश के ही अन्तर्गत डयूटी निभा रहे हैं उनको भी जारी आदेशों में समाहित किया गया है।
गृह मंत्रालय भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश गाइड लाइन का पालन करते हुए प्रदेश के बेसिक स्कूलों को 31 जुलाई 2020 तक बन्दी करने के आदेश निर्गत किये जाने की मांग उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ उ०प्र० को भी प्रतिलिपि प्रेषित की गई है डा० राजवीर सिंह जिलाध्यक्ष,जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ रामपुर,नफासत अली,अजीजुल हसन,तबस्सुम, शबाना,उषा रानी,सर्वेश कुमार आदि मौजूद रहे।