युवक से लूट की कोशिश नाकाम दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
गोरखपुर/भटहट(पंकज मोदनवाल)।गुलरिहां थाना क्षेत्र में पांचवें दिन लुटेरों द्वारा की गयी लूट की चौथी कोशिश नाकाम हो गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर दो महिलाओं समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछ ताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार खोराबार थाना क्षेत्र के सूबा बाजार निवासी सोनू गुप्ता पुत्र विंध्याचल अपने दोस्त थाना क्षेत्र के ग्राम तालकन्द्रा निवासी भानु सिंह पुत्र रमाकांत सिंह को लेकर श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरा बरौली में बूआ के घर गया था। वहां से 50 हजार रुपये लेकर दोनों बाइक से पिपराइच की ओर जा रहे थे। भटहट स्थित टीवी टावर के पीछे से दो अन्य परचित मिल गये। सभी लोग साथ में झारखंडी मंदिर पहुंचे। सोनू का कहना है कि टीवी टावर के पिछे मिले तीनो युवक भानू के परिचित बताए जा रहे हैं। पांचो शराब पीने लगे। इसी दौरान दो महिलाएं पहुंच गयी । सब मिलकर सोनू को मार पीट कर उसके पास रखा 50 हजार रुपया लूटने का प्रयास करने लगे। सोनू पैसा लेकर सड़क की ओर भागा और पिपराइच थाना क्षेत्र के घोड़ादेउर निवासी बहनोई को बुलाकर रूपये दे दिया। इसी बीच लूट का प्रयास कर रहे तीनो युवक फरार हो गए।
उधर लूट का प्रयास कर रही महिलाओं में से एक ने लूट की सूचना डायल 112 को दे दिया। पुलिस मौके पर पहुंच कर एक बाइक दो महिलाओं समेत चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। यहां ये भी बताते चले की लूट की कोशिश कर रहे फरार युवकों की महिलाएं रिस्तेदार बताई जा रही है।
इस संबंध में चौकी प्रभारी वीनोद कुमार सिंह का कहना है सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुची। दो महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।