रामपुर-पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र एवं किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने स्वार क्षेत्र के पट्टी कला क्षेत्र में कोसी नदी में पैर फिसल कर भेड़-बकरी चराने वाले ग़रीब व्यक्ति की डूब जाने के मामले में अवैध खनन कर स्टोन क्रेशर संचालित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मजिस्ट्रेट जांच की मांग की है।
मुस्तफा हुसैन ने कहा कि पट्टी कला क्षेत्र में कुछ खनन माफिया जो उत्तराखंड के निवासी हैं और रामपुर सीमा में अपने स्टोन क्रेशर शिकारपुर व पट्टीकला क्षेत्र में संचालित कर अवैध खनन का कारोबार कर रहे हैं।उन्होंने पट्टीकला क्षेत्र में ज़मीन क्रय कर अवैध रूप से बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया है।उनके विरुद्ध प्रशासनिक अधिकारी द्वारा भी कार्यवाही की जा चुकी है।लेकिन सांठगांठ के चलते उनके स्टोन क्रेशर अभी भी अवैध खनन कर संचालित किए जा रहे हैं।कोसी नदी में भेड़ बकरी चराने गए वृद्ध व्यक्ति भूबरा निवासी चतरपाल सिंह की कोसी नदी में डूब जाने की घटना भी उन्हीं खनन माफियाओं के द्वारा किए जा रहे अवैध के कारण हुई है जिसकी मजिस्ट्रेट द्वारा जाँच कराई जाए ।