स्कूल से पंखे चोरी करने वाले तीन
चोर गिरफ्तार तीन पंखे बरामद

अपराध संवाददाता राजेश शिलांकुर गोरखपुर
जनपद गोरखपुर में अपराध एवं अपराधियो पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गोरखपुर के दिशानिर्देश में व श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महोदय व श्री नितेश सिंह पुलिस उपाधीक्षक बांसगाव के कुशल मार्ग निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक दिलिप कुमार सिंह के नेतृत्व चोरी के मुकदमें के अनावरण हेतु उ0नि0 संजय कुमार सिंह हे0का0 उदयभान सिंह हे0का0 विभूति राव को लगाया गया था। मुखबिर से सूचना मिली कि जो रावतपार स्थित स्कुल से पंखे चोरी हुये थे उनके लेकर चोर हाटा बाजार के तरफ जा रहे है। उक्त सूचना मुखबिर के निशानदेही पर कहला निर्माणाधीन ओवब्रिज के पास से तीन अभियुक्तो को चोरी हुये पंखो के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम क्रमशः 1. दीपक कुमार उर्फ प्रदीप पुत्र सुरेश प्रसाद ग्राम बेलपार थाना गगहा गोरखपुर 2. बृजेश पुत्र किशोरी प्रसाद सा0 बेलपार थाना गगहा गोरखपुर 3. अनिल कुमार पुत्र नेपाल ग्राम राउतपार थाना गगहा गोरखपुर बताया तथा प्रत्येक के पास से एक एक अदद सिलिंग फैन बरामद हुआ, जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 11.00 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। इस प्रकार जे0एस0एस0 पब्लिक चिल्ड्रेन एकेडमी रावतपार में हुये चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया। तथा अभियुक्तो को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त

  1. दीपक कुमार उर्फ प्रदीप पुत्र सुरेश प्रसाद ग्राम बेलपार थाना गगहा गोरखपुर
    बृजेश पुत्र किशोरी प्रसाद सा0 बेलपार थाना गगहा गोरखपुर
    अनिल कुमार पुत्र नेपाल ग्राम राउतपार थाना गगहा गोरखपुर