सुल्तानपुर। शुक्रवार को पुलिस लाइन में 147 रिक्रूट आरक्षियों की ट्रेनिंग समाप्त हुई। बिना किसी समारोह के सभी रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा द्वारा बधाई दी गई । कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुए बिना परेड और बिना किसी समारोह के इनको पास आउट होने का सर्टिफिकेट दिया गया। ट्रेनिंग पूरा करने वाले रिक्रूट आरक्षियों का विवरण- कुल 147 रिक्रूट आरक्षियों मे से निम्न रिक्रूट आरक्षियों ने विशेष योग्यता हासिल किया।
अनुज कुमार को सर्वोत्तम सर्वोपरि प्रशस्ति पत्र दिया गया सूर्य प्रताप सिंह, सूरज कुशवाहा, अनुज कुमार ( इनडोर में ) अन्त:कक्षीय विषयों में
अंकित कुमार यादव (आउटडोर) फिजिकल ट्रेनिंग में
एसपी द्वारा सभी रिक्रूट आरक्षियों को बधाई व शुभकामनाए दी गई । रिक्रूट आरक्षीगणों की 21 जनपदों में तैनाती की गई है, जिनको रवाना कर दिया गया।