40 लाख की चरस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

 

अमेठी। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में चलाये जा रहे “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के क्रम में शुक्रवार को संदीप राय थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त रजी अहमद उर्फ मानू पुत्र मो0 अहमद व पंकज पान्डेय पुत्र हरि प्रसाद पान्डेय को सिन्दुरवा रोड तिराहे के पास से रात्रि में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त रजी अहमद के कब्जे से तीन थैलों में कुल 01 किलो 800 ग्राम अवैध चरस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा अभियुक्त पंकज पान्डेय के कब्जे से 01 तमंचा व चैम्बर में फंसा 01 अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ । बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग रुपये 40 लाख है।