54.07 प्रतिशत वोटरों ने किया मताधिकार का प्रयोग, सकुशल संपन्न हुआ चुनाव

निर्वाण टाइम्स
बिसवां सीतापुर(त संवाद)। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में होने वाले मतदान में बिसवां पालिका क्षेत्र के 54.07 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया। बिसवां नगर पालिका अध्यक्ष व 25 वार्डों के मेंबरों को चुनने के लिए सुबह 7 बजे से शुरू हुए मतदान में सुबह मतदाताओं मे भारी उत्साह देखने को मिला। नगर के 19 मतदान केंद्रो पर होने वाले मतदान ने सुबह से ही तेजी पकड़ना शुरू कर दी थी। मतदान के पहले आंकड़ो के मुताबिक सुबह 9 बजे तक 10.75 प्रतिशत हुआ था जो 11 बजे तक 23.90 प्रतिशत तक पहुँच गया था। वहीं दोपहर 1 बजे तक यह आंकड़ा 35.57 प्रतिशत तक पहुँच गया। धूप तेज होने की वजह से 3 बजे तक यह आंकडा 44.47 प्रतिशत ही पहुँच सका। 5 बजे शाम तक यह आंकडा 51.21 प्रतिशत तक ही पहुँच सका जोकि वोटिंग का समय खत्म होने तक शाम 6 बजे यह आंकडा 54.07 प्रतिशत पर जाकर थम गया। मतदान पूरा होते ही बिसवां नगर पालिका के अध्यक्ष पद के 16 उम्मीदवारों व 25 वार्डों के लिए 114 उम्मीदवारों की किस्मत मत पेटीकाओं में कैद हो गयी है। पूरे नगर में शांतिप्रिय तरीके से चुनाव संपन्न हो गया कहीं से भी किसी अप्रिय घटना होने की सूचना प्राप्त नही हुई। चुनाव सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम बिसवां पीएल मौर्य, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक प्रताप अजेय, प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज कृष्ण कुमार, उप निरीक्षक हरि प्रकाश अपने दलबल के साथ क्षेत्र का दौरा करते रहे। पोलिंग बूथो पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा रहा।