गोरखपुर।महानगर नगर निगम द्वारा आज इंदिरा बाल विहार चौक से फॉगिंग महा अभियान चलाया गया जिसमें नगर निगम की 56 नई फॉगिंग मशीनों को महापौर मंगलेश श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा हरी झंडी दिखा कर महानगर के विभिन्न वार्ड में फॉगिंग हेतु रवाना किया गया।जिसमे पांच बड़ी मशीन भी शामिल है जहाँ महानगर में फैली संक्रमण रोग, डेंगू मलेरिया मुक्त करने हेतु नगर निगम द्वारा निरंतर फॉगिंग एवं एंटी लारवा का छिड़काव कराया जा रहा है।वही इस फागिंग महा अभियान में नगर निगम के समस्त अधिकारी एवं पाषर्दगढ़ उपस्थित रहकर सभी मुहल्लों व गलियो में फॉगिंग कराने में दे रहे अपनी सहभागिता।
वही रात्रि को खुद मुस्तैद होकर स्वतः नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल द्वारा गोरखनाथ मंदिर गेट व मंदिर के पीछे दशहरी रोड मे साफ सफाई का रात्रि कालीन निरीक्षण करते हुए वस्यम की उपस्थिति में फॉगिंग भी कराया गई। जिससे डेंगू एवं मलेरिया के प्रभाव को कम किया जा सके एवं शहर की सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाया जा सके निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त, जल निगम के अधिशासी अभियंता रतन सेन सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जोनल अधिकारी अविनाश सिंह, ज्वेलर्स सेनेटरी अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव सफाई निरीक्षक हरी लाल यादव एवं उपसभापति धर्मदेव चौहान उपस्थित रहे।