LUCKNOW
ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
गोमती एक्सप्रेस का संचालन पटरी पर लौटने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर रेलवे के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन व आसपास चल रहे संरक्षा कार्यों के चलते एक बार फिर से लखनऊ से दिल्ली जाने वाले गोमती एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। ट्रेन हफ्ते भर तक निरस्त रहेगी। बता दें कि बीते करीब एक सप्ताह से गोमती एक्सप्रेस का संचालन रद्द चल रहा है।
वहीं लखनऊ-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस को बदले हुए मार्ग से चलाया जा रहा है। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीसीएम अमिताभ कुमार ने बताया कि नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस (12420) और लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस (12419) का संचालन 19 से 25 सितंबर के मध्य निरस्त रहेगा। वहीं, लखनऊ-नई दिल्ली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस (12429) का संचालन दिल्ली, शाहदरा के रास्ते से किया जाएगा।