LUCKNOW
योगी सरकार ने की 1 पैसे की कर्ज माफी
मथुरा के किसान छिद्दी सिंह की 1 पैसे की ऋण माफी के सर्टिफिकेट ने योगी सरकार की ऐसी फजीहत कराई कि सरकार को तुरंत ही कार्रवाई करनी पड़ी. जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि जिन छिद्दी सिंह 1 एक पैसे की कर्ज माफी हुई है. उन पर लाखों का ऋण बकाया है. ऐसा कहा जा रहा है कि कंप्यूटर की गलती से एक लाख की जगह सिर्फ एक पैसे का ऋण माफ हुआ है.
सबसे पहले सोमवार को अखिलेश यादव ने किसान के 1 पैसे ऋण माफी सर्टिफिकेट को लेकर ट्वीट किया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया और सरकारी महकमे में ऋण माफी के इस सर्टिफिकेट को लेकर हंगामा मच गया. एक पैसे के ऋण माफी के सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी दोनों की तस्वीरें भी चस्पा थीं. 1 पैसे की ऋण माफी ने जैसे ही सुर्खियां बटोरनी शुरू कीं तो मथुरा के डीएम ने बकायदा जांच के बाद एक प्रेस रिलीज जारी की और जल्द ही गलती सुधार की बात की.