LUCKNOW
अस्पताल ने किया इंसानियत को शर्मसार
लखनऊ के मोहनलाल गंज के एक निजी अस्पताल में कुछ ऐसी घटना घटी जिसने इंसानियत को शर्मशार केर दिया . मोहनलालगंज के उत्तर गाँव के टैक्सी चालक अंकित की पत्नी मानसी को प्रसव पीढ़ा के कारन शनिवार की रात को सी.एच् .सी ले जाया गया जहाँ से मानसी की स्थिथि गमभीर बताकर वापस कर दिया गया . जिस कारन मानसी को मोहनलाल गंज स्थित एक निजी अस्पताल ‘संजीवनी’ ले जाया गया जहाँ पर डॉक्टर की लापरवाही से बच्चे की मृत्यु हो गयी .हद तो तब हो गयी जब अस्पताल ने बच्चे का शव देने से इनकार कर दिया .अंकित { बच्चे का पिता } की आर्थिक स्थिथि ठीक न होने के कारन वह पैसे नहीं जमा केर पा रहा था . जिस के लिए मानसी को अस्पताल में बंधक बना लिया गया .
मानसी के पति ने जेवर बेचकर अस्पताल में पैसा जमा कराया जिसके बाद ही उसे बच्चे का शव मिला और मानसी की अस्पताल से छुट्टी हुयी.