NATIONAL NEWS
जवानों के शवों को गत्तों में लपेटकर ले जाने पर विवाद
अरुणाचल प्रदेश में तवांग के नजदीक हुए हेलिकॉप्टर हादसे में जो सात जवान शहीद हो गए थे उनसे जुड़े कुछ फोटोज की वजह से विवाद शुरू हो गया है। पिछले दिनों ट्विटर पर शेयर हुए फोटोज पर विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि सेना को इस मामले में सफाई देना पड़ गया।
दरअसल, वायरल फोटो के साथ दावा किया गया था कि शहीद जवानों के शवों को कार्डबोर्ड के बक्से में लपेटकर घर लाया गया था। इसपर लोग भड़क गए कि उन जवानों के शवों को सम्मान क्यों नहीं मिला?
नार्दर्न आर्मी के रिटायर्ड कमांडर लेफ्टिनेंट एचएस पनाग ने फोटो पोस्ट करके लिखा देश की सेवा में लगे सात जवानों ने अपनी जान गंवा दी और उन्हें इस तरीके से घर लाया गया। पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इसपर नाराजगी जाहिर की थी।