LOCAL NEWS
गार्ड की हत्या कर बदमाशों ने बैंक के सामने से 50 लाख रुपये लूटे
गोंडा के कोतवाली नगर क्षेत्र के सबसे व्यस्त इलाके रानी बाजार की इलाहाबाद बैंक की शाखा से मंगलवार की देर शाम नकाबपोश दो बदमाशों ने कैश लेकर निकल रहे बैंक के गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी और कैश बॉक्स में रखे 50 लाख रुपये लूट लिए। इसके बाद असलहा लहराते हुए दोनों आराम से भाग निकले। इस दुस्साहसिक वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बदमाशों की तलाश में लकीर पीटती रह गई। डीआईजी व एसपी ने घटनास्थल का मुआयना किया और अपराधियों की धर-पकड़ के निर्देश दिए
कोतवाली नगर क्षेत्र के रानीबाजार का इलाका शहर के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक हैं। यह इलाका थोक व्यापारियों का गढ़ है। इससे यहां स्थित विभिन्न बैंकों की शाखाओं में रोजाना करोड़ों रुपये का लेन-देन होता है। इलाहाबाद बैंक की रानी बाजार की शाखा मुख्य सड़क पर स्थित है और इससे चंद कदम की दूरी पर ही पुलिस की पिकेट भी तैनात रहती है। सुरक्षा के लिए बैंक ने अपने निजी गार्ड भी तैनात कर रखे हैं