LOCAL NEWS
केंद्र सरकार ने अयोध्या में रामायण सर्किट के पुनरुद्धार के लिए 133 करोड़ रुपये मंजूर किए
REPORTED BY : SABIR ALI
केंद्र सरकार ने अयोध्या में रामायण सर्किट के पुनरुद्धार के लिए 133 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। स्वदेश दर्शन नाम के शुरू की जाने वाली इस योजना में रामायण सर्किट में तमाम निर्माण होने हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए 26 करोड़ रुपये की पहली किश्त जारी कर दी है प्रमुख सचिव पर्यटन श्री अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा अयोध्या को पर्यटन मानचित्र पर लाने के लिए राम कथा गैलरी सरयू तट का विकासरानी हो का स्मारक गुप्तार घाट का सुधार दिगम्बर अखाड़ा परिसर में बहुउद्देश्यीय प्रेक्षागृह का निर्माण राम की पैड़ी पर्यटकों के ठहरने के स्थल सुरक्षा की दृष्टि से सी.सी.टी.वी. कैमरा पुलिस बूथ आवागमन के साधन सहित अन्य नागरिक सुविधायें जैसे शौचालय जल निकासी जैसे काम कराएं जाएंगे। इसके लिए केंद्र ने 133.3 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं*