LOCAL NEWS
लखनऊ पुलिस की दबंगई पर फिर उठे सवाल
REPORTED BY : SABIR ALI
थाना गाजीपुर के अंतर्गत इंद्रानगर के ओम अपार्टमेंट का मामला, बिना किसी प्रूव के आधी रात मुंसीपुलिया के चौकी इंचार्ज नशे में धुत होकर अपने कई साथियो के साथ घुसे अपार्टमेंट में ,एक मीडिया के ऑफिस में घुस कर जबरदस्ती सीसी टीवी की लाइन कटवाई, गार्ड से हुई हाथा पायी ,अन्य लोगो से की बदसलूकी,पीड़ित के अनुसार चौकी इंचार्ज व् उनके अन्य साथी अपार्टमेंट में रहने वाले *एक व्यक्ति से 6000 रूपए भी लूट कर ले गए ,पीड़ित ने थाने में दी तहरीर