LOCAL NEWS
लखनऊ में 50 रुपये ने ले ली जान
थाना कैसरबाग के मछली माहौल छेत्र में अज्ञात लोगों ने की मोहम्मद अनीस उर्फ़ पप्पू नाम के युवक की हत्या।
50 रुपये के विवाद को लेकर की पप्पू की हत्या।
8 से 10 अज्ञात लोगों ने 50 रुपये के लिए पप्पू पर किया हमला।
सर पे चोट लगने से गयी पप्पू की जान। हत्या करने के बाद अज्ञात लोग मौके से हुए फरार।
मौके पर पुलिस ने पहुच कर शव को पोस्मार्टम के लिए भेजा और पुलिस जांच में जुटी।