LOCAL NEWS
ऐसी सजा देंगे कि पीढ़ियां भूल जाएंगी नौकरी करनाः सीएम योगी
बुन्देलखण्ड में अपने दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमीरपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम ने कमीशनबाजों और भ्रष्टाचार करने वालों पर सीधा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसी सजा देंगे कि पीढ़ियां भूल जाएंगी नौकरी करना।
चरखारी (महोबा)। योजनाओं में कमीशनबाजी और भ्रष्टाचार करने वालों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा प्रहार करते हुए यहां जनसभा में लोगों से कहा कि किसी भी योजना के लिए किसी को कोई पैसा न दें। उन्होंने दोटूक शब्दों में कहा कि गरीब के पेट में लात मारने वालों को ऐसी सजा देगें कि उसकी आने वाली पीढ़ियां नौकरी करना भूल जाएंगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बुंदेलखंड के विकास कार्यों में पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी।