LOCAL NEWS
उम्मीद ट्रेडिंग कंपनी की संचालिका फिरदौस गिरफ्तार
काफी दिनों से सैकड़ो निवेशको को झासा देने वाली कंपनी उम्मीद ट्रेडिंग कंपनी की संचालिका फिरदौस को उनके फ्लैट से गिरफ्तार कर लिया गया है वही पति रुखसार फरार है , उम्मीद ट्रेडिंग कंपनी पर सैकड़ो लोगो से ३.५ करोड हडपने का मामला है. गाजीपुर पुलिस स्टेशन में संजना सिंह और उसके भाई शनि सिंह की शिकायत पर सुब इंस्पेक्टर ओमप्रकाश तिवारी की टीम ने चिनहट स्थित ओमेगा सिटी अपार्टमेंट से फिरदौस को गिरफ्तार कर लिया वही रुखसार की तालाश जारी है.