LOCAL NEWS
गुजरात : आप को चुनाव से पहले लगा जोर का झटका, कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ
गुजरात में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले आम आदमी पार्टी (आप) को करारा झटका लगा है। सोमवार को पार्टी के कई नेता अपने 200 से अधिक समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए।
आप के जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी है उनमें राज्य की महिला इकाई की प्रमुख वंदना पटेल के अलावा क्रमश: अहमदाबाद, खेडा, महेसाणा और राजकोट के प्रभारी रितुराज मेहता, हंसमुख पटेल, लालूभाई लाडीवाला और अंकुर धमेलिया शामिल हैं।