LOCAL NEWS
बेगूसराय के सिमरिया घाट पर गंगा स्नान के दौरान भगदड़, 3 की मौत, 10 घायल
बिहार के बेगूसराय में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 लोग घायल हैं। कुंभ और कल्पवास के मौके पर यहां स्नान के लिए भारी भीड़ आई हुई थी। घटना सिमरिया घाट की है।
जानकारी के मुताबिक मरने वालों में तीनों महिलाएं हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं डीएम का कहना है कि फिलहाल स्थिति काबू में है और घबराने की जरूरत नहीं है।