रिलायंस कम्युनिकेशन की वौइस् कॉल सर्विस १ दिसम्बर २०१७ से पुरे देश में बंद हो जाएगी . ट्राई के निर्देशानुसार सभी उपभोक्ता इस साल के अंत तक दुसरे टेलिकॉम सर्विस ऑपरेटर में अपना मोबाइल नंबर पोर्ट कर सकते हैं . रिलायंस कम्युनिकेशन अब केवल ४जी डाटा सर्विस ही दे सकती है.