LOCAL NEWS
भारत के तीन सबसे प्रदूषित शहरों में दो यूपी के, गाजियाबाद सबसे गंदा, लखनऊ छठे नंबर पर
वायु प्रदूषण और स्मॉग का कहर अब यूपी के शहरों को चपेट में ले रहा है। देश के सबसे प्रदूषित शहरों में यूपी का गाजियाबाद सबसे ऊपर, नोएडा तीसरे नंबर पर जबकि राजधानी लखनऊ छठे नंबर पर है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के बृहस्पतिवार की एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद का एक्यूआई 499, नोएडा का 487, दिल्ली का 486 रहा।
वहीं, लखनऊ का एक्यूआई 468 रहा। दिल्ली में भी प्रदूषण बढ़ा है, लेकिन गाजियाबाद व नोएडा ने उसे पीछे छोड़ दिया है। अभी तक दिल्ली को गैस चैंबर कहा जा रहा था, अब वही हाल यूपी के शहरों का हो गया है। सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के लगभग सभी बड़े शहर वायु प्रदूषण की चपेट में आ गए हैं। देश के तीन सबसे अधिक प्रदूषित शहरों में से दो यूपी के हैं।
9 नवंबर को कहां-कितना जहर
गाजियाबाद–499
नोएडा–487
लखनऊ–468
आगरा–449
कानपुर–436
मुरादाबाद–414
वाराणसी–358
देश में इन शहरो के ये हालात
गुड़गांव–494
दिल्ली–486
फरीदाबाद–482
भिवाड़ी–468 (प्रदूषण का स्तर 400 के ऊपर जाते ही बेहद खतरनाक)