LOCAL NEWS
भाजपा नेता की चेतावनी, ‘मुसलमानों, वोट नहीं दोगे तो जो नहीं झेले वो कष्ट उठाओगे’
बाराबंकी नगर पालिका परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष और भाजपा प्रत्याशी शशि श्रीवास्तव के पति रंजीत बहादुर श्रीवास्तव द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन में वोट देने के लिए मुसलमानों को चेतावनी देने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला गर्मा गया है।
रिजवान मुस्तफा ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। हालांकि पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है।
बीते 13 नवंबर को शहर में भाजपा के बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों की मौजूदगी में माइक संभालते ही रंजीत बहादुर श्रीवास्तव अपनी रौ में आ गए। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं है। यहां पर जा करके डीएम, एसपी से तुम अपना काम नहीं करा सकते हो। यहां पर कोई नेता तुम्हारी मदद नहीं कर सकता है। सड़क, खड़ंजा, नाली नगर पालिका का काम है।
दूसरी भी मुसीबतें तुम्हारे ऊपर आ सकती हैं। आज तुम्हारा कोई पैरोकार भारतीय जनता पार्टी के अंदर नहीं है। अगर हमारे सभासदों को तुमने बगैर भेदभाव के चुनाव नहीं जिताया अगर रंजीत बहादुर की पत्नी शशि श्रीवास्तव को तुमने वोट देकर चुनाव नहीं जिताया तो इस दूरी के बाद तुमको समाजवादी पार्टी बचाने नहीं आएगी।