NATIONAL NEWS
भ्रष्टाचार मामले में SAMSUNG के वाइस चेयरमैन ली जे योंग को 5 साल की जेल
ली (49) सैमसंग चेयरमैन ली कुन ही के बेटे हैं। दरअसल, रिश्वत के केस में शुक्रवार सुबह साउथ कोरियाई कोर्ट ने ली को पांच साल जेल की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि इसके पहले पिछले दिनों साउथ कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति पार्क ग्यून को भी सैमसंग से संबंधित भ्रष्टाचार मामले में ही अपने पद से हटना पड़ा था।
Continue Reading