Entertainment
उस एक्टर ने क्यों बदला नाम
राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त, 1984 को गुडगांव में हुआ था. उनका नाम पहले राजकुमार यादव था. लेकिन उन्होंने अपनी मां के कहने पर सरनेम राव कर लिया. उनका कहना है कि हरियाणा में यादव और राव एक ही सरनेम होते हैं. राव सरनेम उन्हें ज्यादा पसंद आया. कुछ समय तक इंडस्ट्री के लोग उन्हें साउथ इंडियन मानते रहे थे. राजकुमार अभी तक गैंगस्टर, वकील, जर्नलिस्ट जैसे रोल निभा चुके हैं. इन फिल्मों में उनका लुक भी बेहद बदला नजर आया. वे अपनी अगली फिल्म न्यूटन में एक सरकारी क्लर्क की भूमिका में होंगे, जो नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहली बार चुनाव कराता है.