LOCAL NEWS
यूपी कैबिनेट में दवाओं की खरीद सहित रेडियो स्टेशन स्थापित करने पर लिए गए फैसले
राजधानी लखनऊ*
*यूपी कैबिनेट में दवाओं की खरीद सहित रेडियो स्टेशन स्थापित करने पर लिए गए फैसले*
यूपी में अच्छा प्रदर्शन करने वाली पंचायतों को योगी सरकार पुरस्कृत करेगी। इसके लिए मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन योजना शुरू की जाएगी। मंगलवार को लखनऊ के लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए।
बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंहने सरकार के फैसलों की जानकारी। उन्होंने कहा कि दवाओं की खरीद व इसमें होने वाले भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए यूपी मेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन की स्थापना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राजस्थान-तमिलनाडु के मॉडल पर दवाओं की खरीद आधारित होगी।
*इसके अलावा बैठक में सुल्तानपुर में एक रेडियो स्टेशन की स्थापना का फैसला किया गया।*