चार दिवसीय निपुण लक्ष्य प्रशिक्षण के चौथे बैच का हुआ शुभारम्भ

परतवाल/महराजगंज(विनय त्रिपाठी)। परतवाल बीआरसी पर चल रहे निपुण लक्ष्य में आज चौथे बैच का हुआ सुभारम्भ।
आपको बताते चले राष्ट्रीय पहल के अंतर्गत निपुण भारत कार्यक्रम का प्रशिक्षण भाषा व गणित के संदर्भ में कक्षा 1 से 3 तक के लिए समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओ को ट्रेनिगं के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा। प्रदेश सरकार ने जिसका लक्ष्य 2022 से 2025-26 तक रखा है जिसके अंतर्गत प्रत्येक बच्चा साक्षर हो। वही कक्षा 1 से 3 तक का बच्चा इसमें भाषा,शब्द जोड़,अक्षर ज्ञान, अक्षरों को मिलाते हुए शब्दों को आसानी से पड़ सके। तो वही गणित में जोड़ ,गुडा घटाना, पहाड़ा इनको आसानी से समझते हुए उन्हें हल कर सके।जिसमें भाषा व गणित को सिखाने के लिए 22 सप्ताह की वार्षिक ,साप्ताहिक, दैनिक कार्य योजना के विषय मे बताया गया।
जिसमें ट्रेनर एआरपी मृत्युंजय पाठक,ओपी कनौजिया,विपिन मणी, अनूप श्रीवास्तव सहित मुकेश मणी त्रिपाठी,कमरुद्दीन,श्रीनिवास, रुकसार बानो, पूजा त्रिपाठी,चारु सिंह,रूपा गुप्ता,वंदना त्रिपाठी,स्नेहा पांडेय व समस्त शिक्षक /शिक्षिका मौजूद रही।
साथ बीआरसी स्टाफ ऋषभ मिश्रा, तिजील श्रीवास्तव,रामसजीवन(लल्ला),पंकज त्रिपाठी,रानी मिश्रा अन्य बीआरसी स्टाफ मौजूद थे।