Gorakhpur
माता के खुले पट, दर्शन के लिए श्रद्धालुओ की उमड़ी भीड़
सरदारनगर/गोरखपुर।नवरात्र के सप्तमी के अवसर पर क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा पांडाल में दुर्गा प्रतिमा के पट खुल गए श्रद्धालुओं ने मां के जयकारे के साथ दुर्गा मां की पूजा आराधना की महिलाओं ने मंगल गीत गाया।
सरैया सरदार नगर चौराहे पर स्थापित पांडाल में मां दुर्गा का पट शिव राष्ट्र सेना के संगठन मंत्री दिलीप जायसवाल व उनकी धर्मपत्नी नेहा जायसवाल ने पूजा पाठ के बाद मां का पट खुला। इस अवसर पर पूजा समिति के सुनील जायसवाल, चंदन, शक्तिमान, अजय , घनश्याम जायसवाल, संदीप जायसवाल, शिवकुमार, लालबचन सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।