जौनपुर: दूसरे की जगह UPTET एग्जाम देते हुए 9 मुन्नाभाई गिरफ्तार, लाखों में होता है सौदा
ओपी पाण्डेय
जौनपुर। आधुनिक तकनीक और कड़ी सख्ताई के बाद भी संजय दत्त की फिल्म ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ की तर्ज पर दूसरों के स्थान पर परीक्षा देने वाले पूरी तरह सक्रिय हैं। पुलिस टीम ने अध्यापक पात्रता परीक्षा की ऑफलाइन भर्ती परीक्षा (टीईटी) में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया है।जौनपुर पुलिस के हत्थे चढ़े ये लोग शिक्षक पात्रता परीक्षा में दूसरे के स्थान पर एग्जाम देने का काम कर रहे थे। दरसल टीईटी परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए शासन एवं प्रशासन अलर्ट था इसी बीच पुलिस को सूचना मिली की शिक्षा माफियाओं के एक गिरोह जिले में सक्रिय है। सूचना पर पुलिस गंभीरता से परीक्षा केंद्रों की जांच कर रही थी कि नगर के जनक कुमारी इंटर कॉलेज में एक परीक्षार्थी पकड़ा गया जो दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ और अलग अलग परीक्षा केंद्रों से कुल मिलाकर 9 मुन्ना भाई को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की माने तो ये गिरोह बिहार के नालन्दा के रहने वाले डीएम कुमार नाम का ब्यक्ति संचालित कर रहा था जिसने जिले के एक अध्यापक संतोष कुमार से मिलकर इस ब्यूह की रचना किया था और एक एक अभ्यर्थी से एक से डेढ़ लाख रुपए इन लोगो ने लिए थे। पुलिस ने 9 मुन्ना भाई को गिरफ्तार के जेल भेज दिया है और जो अभ्यर्थी अपने स्थान पर दूसरे से एग्जाम दिला रहे थे उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने में जुट गई है।