450 पुलिसवाले महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे,
450 पुलिसवाले महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे,
गोरखपुर:- आज दिनांक 11.01.2020 से शुरू हो रहे गोरखपुर महोत्सव की सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। शुक्रवार शाम तक इसको लेकर मंथन चला। सुरक्षा में 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। एक अस्थायी थाना और चौकी भी खोली गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल को तीन जोन व सात सेक्टर में बांटा गया है।तीन एएसपी व छह सीओ को महोत्सव की निगरानी में लगाया गया है। परिसर की सुरक्षा में 12 इंस्पेक्टर, 85 दारोगा, चार महिला दरोगा, 250 सिपाही, 40 महिला सिपाही के साथ ही घुड़सवार पुलिस की भी ड्यूटी लगी है। सुबह 11 बजे से रात में कार्यक्रम खत्म होने तक पुलिसकर्मी महोत्सव परिसर में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से महोत्सव परिसर में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी की जाएगी।महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था में गोरखपुर रेंज के अलावा गोंडा, बस्ती, बहराइच और बलरामपुर से फोर्स मंगाई गई है। बाहर से आए पुलिसकर्मियों ने शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में अपनी आमद करा ली।
*छह गेट से मिलेगा प्रवेश*
गोरखपुर महोत्सव में प्रवेश के लिए लिए छह गेट बनाए गए हैं। एक गेट से वीआइपी और प्रतिभागी प्रवेश करेंगे। दूसरा गेट पास धारकों के लिए बनाया गया है। आम लोगों के लिए तीसरा गेट बना है। सुरक्षा की दृष्टि से सभी गेट पर डोर मेटल डिटेक्टर लगाया गया है, जहां एलआईयू के इंस्पेक्टर और दरोगा तैनात रहेंगे।परिसर में खोला गया अस्थायी थाना महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था के लिए परिसर में एक अस्थायी थाना भी बनाया गया है। बेलीपार थाना प्रभारी संतोष सिंह को इसका प्रभारी बनाया गया है। थाने पर प्रभारी निरीक्षक के अलावा चार दरोगा और 10 महिला सिपाहियों की भी पोस्टिंग हुई है। अस्थायी थाना 11 से 13 जनवरी तक काम करेगा।गोरखपुर महोत्सव की सुरक्षा में तीन एएसपी और 450 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। बिना जांच के किसी को भी परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा।