एसपी ट्रैफिक पर लगे धन उगाही के आरोप का ऑटो चालकों ने किया खण्डन,
एसपी ट्रैफिक पर लगे धन उगाही के आरोप का ऑटो चालकों ने किया खण्डन
गोरक्ष ऑटो ऑपरेटर्स एसोसिएशन के संयोजक शत्रुघ्न मिश्रा ने लगाया था एसपी ट्रैफिक पर रिश्वत का आरोप।
विनय तिवारी की रिपोर्ट,
कहते हैं प्रत्यक्ष को प्रमाड की जरूरत नही पड़ती।
साँच को आँच नही ऐसे तमाम आलोचनाओ के बाद भी डयूटी निर्वहन प्रथम-आदित्यप्रकाश वर्मा।
*गोरखपुर* । गोरक्षा पूर्वांचल ऑटो ऑपरेटर्स एसोसिएशन के संयोजक शत्रुघ्न मिश्रा ने सदर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल को पत्र सौंपकर आरोप लगाया था कि एसपी ट्रैफिक ऑटो चालकों से अवैध वसूली करते है। आरोप के कुछ ही घंटों के बाद ऑटो चालकों ने घन उगाही के आरोप का पूरी तरह से खंडन किया है। ऑटो चालकों ने कहा कि हम से किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं वसूला जाता और एसपी ट्रैफिक पर लगाए गए सभी आरोप झूठे और निराधार है। इस संबंध में ऑटो चालकों ने एसपी ट्रैफिक को लिखित रूप से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हम लोग यूनिवर्सिटी चौराहे के पुलिस बूथ स्टैंड से व्यवस्थित ढंग से लगाकर चलाते हैं हम सभी ऑटो चालकों से इस स्टैंड पर किसी प्रकार का कोई पैसा सिविल पुलिस यातायात पुलिस एसोसिएशन के लोग नही लेते हैं। रिश्वत का आरोप उनका निजी हो सकता है। सवाल ये उठता है कि इतनी हिम्मत आती कहा से है इन नेताओं को जो एक पुलिस के अधिकारी पर पर इतना बड़ा और झूठा आरोप लगाते है।