जौनपुर,दबंगो ने सास बहु को पीटा, सास की अंगुली टूटी ,पीड़िता को थाने से भगाया
दबंगो ने सास बहु को पीटा, सास की अंगुली टूटी,पीड़िता को थाने से भगाया
ब्यूरो रिपोर्ट
जंघई जौनपुुुर।स्थानीय क्षेत्र के करियांव गांव मे अरहर की फसल दबंगो द्वारा काट लेने का विरोध करने पर मनबढ़ दबंगो ने सास बहु की जमकर पिटाई कर दी। जिससे सास की अंगुली टुट गयी। पीड़ित जब थाने पर गयी तो पुलिस जांच पड़ताल की वजाय उसे थाने से वापस कर दिया।
करियांव गांव की अनारा देवी ने बताया की गांव के कुछ लोग उसकी अरहर की फसल को कुल्हाड़ी से काट कर गिरा दिया। जिसका विरोध करने पर उन लोगों ने उसे व उसकी विधवा बहु सीता देवी को मारा पीटा। जिससे मेरी अंगुलियों में गम्भीर चोट लग गयी। जिसकी शिकायत थाने पर करने गयी तो पुलिस जांच पड़ताल करने की बजाय मुझे उल्टे थाने से भगा दिया। मैं और मेरी विधवा बहु किसी तरह जीवन यापन कर रही हूँ अब मैं किसके पास जाऊ। वही लाचार महिला ने दबी जुबान से बताया कि हाथ मे लगी चोट का उपचार कराने के लिए मेरे पास पैसा नही था खून बहता देख कुछ लोगो ने थोड़ा पैसा दिया जिससे उपचार कराया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मीरगंज अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि मुझे घटना की कोई जानकारी नही हैं।