पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना कसया का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा थाना कसया का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,
कुशीनगर,
मंडल चीफ बयूरो विनय तिवारी की रिपोर्ट,
आज दिनांक 01.02.2020 को पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री विनोद कुमार मिश्र द्वारा जनपद के थाना कसया का आकस्मिक निरीक्षण एंव भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर के आवासीय भवनों, भोजनालय, शौचालय व उठनें बैठनें के स्थानों को भी स्वच्छ रखनें हेतु निर्देश दिया गया। विवेचना-निस्तारण, अभिलेखों के रखरखाव, मालखाना निरीक्षण व लावारिस तथा मुकदमाती मालों के निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया। त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन किया गया जिसमें बीते हुए त्यौहारो की प्रविष्टि अंकित पायी गयी। थानास्टाफ का नियमित सम्मेलन व उनकी समस्याओं को सुनकर निस्तारण सक्षम स्तर से कराये जानें, बीट कर्मचारियों द्वारा बीट सूचना दर्ज करानें तथा बीट सूचना पर आवश्यक कार्यवाही करनें के सम्बन्ध में निर्देश दिये गये।