Raibarelly

थानाध्यक्ष डीह ने जागरूकता अभियान रथ को दिखाई हरी झण्डी

थानाध्यक्ष डीह ने जागरूकता अभियान रथ को दिखाई हरी झण्डी

रिपोर्ट/रायबरेली से शिव शंकर मिश्रा की

रायबरेली 05 अप्रैल, 2020!
सलोन तहसील के अंतर्गत
उ0प्र0 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल डीह (बग्गा गुट) के अध्यक्ष पवन अग्रहरि द्वारा डीह क्षेत्र में लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से एक वैन को घुमवाया गया। वैन को हरी झण्डी थानाध्यक्ष डीह जे0पी0 यादव द्वारा दिखाई गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव, ब्रजमोहन यादव, कुलवीर सिंह, महिला कां0 सोनम, मोनी आदि लोग रहे। उपस्थित जनों ने व्यापार मण्डल की इस अनूठी पहल का स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि उक्त वैन में खाद्यान्न सामग्री, लंच पैकेट आदि का वितरण पात्र लोगों को देखकर किया जाता है तथा उन्हें घर से न निकलने, हाथों को साफ करने एवं किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर तत्काल प्रशासन व व्यापार मण्डल को सूचित करने पर तत्काल पहुँचाने हेतु प्रचारित किया जाता है। संकट की इस घड़ी में व्यापार मण्डल अध्यक्ष पवन अग्रहरि के कार्यो की सराहना क्षेत्रवासियों द्वारा मुक्त कंठ से की जा रही है। श्री अग्रहरि प्रातः 8ः00 बजे अपने घर से निकलते हैं तथा लोगों को जो आवश्यकता होती है उसे तत्काल पहुँचाने हेतु प्रबन्ध करते हैं। श्री अग्रहरि व उनके व्यापारी साथी अमरनाथ साहू, राजेन्द्र अग्रहरि, भूपेन्द्र पाण्डेय, हरिओम अग्रहरि, नन्ल कुमार पाल, शिव प्यारे, मो0 चांद, अजय रावत, विनय शुक्ला, राकेश अग्रहरि, सोनू तिवारी, द्वारा दाल, चावल, आटा, नमक, तेल, रिफाइन्ड, लाई, साबुन का वितरण प्रतिदिन लाकडाउन वाले दिन से ही कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!