न्यूज़ संवाददाता
प्रतिष्ठा श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोरखपुर के सभी एंट्री पॉइंट सील, मजिस्ट्रेट और डॉक्टरों की टीम तैनात
कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। दूसरे जिलों से मिलने वाले गोरखपुर जिले के प्रवेश द्वार को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया है साथ ही हर द्वार पर एक-एक चिकित्सक तैनात कर दिए गए हैं। यहां एक-एक भवन भी आरक्षित कर लिया गया है।
अगर दूसरे जिले से कोई व्यक्ति आता है और उसे किसी इमरजेंसी में प्रवेश करना है तो पहले उसकी विधिवत चिकित्सकीय जांच होगी। जांच के बाद अगर पूरी तरह से स्वस्थ्य पाया जाता है तभी उसे प्रवेश करने दिया जाएगा।
अगर कोरोना को लेकर थोड़ा भी संदेह हुआ तो तुरंत उसे आरक्षित किए गए भवन में क्वारंटीन कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक आने वाले लोगों के स्वास्थ्य की जांच शुरू करा दी गई है। ऐसे लोगों के नाम-पता भी दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।
खासतौर पर बस्ती और महराजगंज से आने वालों की अनिवार्य रूप से मेडिकल जांच कराई जा रही है। चूंकि आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण की जानकारी मिली है और गोरखपुर को इससे बचाना है। ऐसे में पास बनवाकर अन्य जिलों में आने-जाने वालों के भी स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए गए हैं।
इन जगहों पर मजिस्ट्रेट और चिकित्सक तैनात
बैरियर ——– थानाक्षेत्र
कसरौल ——- सहजनवां
मरचाही कुटी —-कैंपियरगंज
सिधावल तिराहा—पिपराइच
चीनी मिल बार्डर –पिपराइच
भोपा तिराहा — चौरीचौरा
पटना तिराहा — बड़हलगंज
कम्हरियाघाट —बेलघाट
कुरीबाजार —- बेलघाट
घनघटा का पुल — सिकरीगंज
पिडिया चौकी दुधरा — सिकरीगंज
सूरस देवरिया — हरपुर-बुदहट
खोदवा नाला — हरपुर-बुदहट
महदेवा बुजुर्ग — हरपुर-बुदहट
सोनबरसा — चौरीचौरा
भटहट बाजार — गुलरिहा
असवनपार —- गगहा
रकहट —— गगहा
पटनाघाट —– बड़हलगंज