Jaunpur

जौनपुर : हाई-टेंशन तार की चपेट में आने से ट्रक में भरा गेहू जलकर ख़ाक

संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा

मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गाँव में गेहूँ लाद कर जा रहे ट्रक के हाई-टेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से ट्रक में लदा पूरा गेहूँ हुआ जलकर राख। सरोखनपुर निवासी चंद्र भान चौहान अपनी ट्रक पर गाँव के ही हरिप्रताप चौहान का गेहूँ लाद कर जा रहे थें और जैसे ही थोड़ा आगे बढ़े की ऊपर से गुज़रे हाई-टेंशन तार के सम्पर्क में आने से ट्रक में लदा गेहूँ जलकर ख़ाक हो गया। विद्युत प्रवाह होने के कारण निकलीं चिंगारी से गेहूँ से भरे ट्रक में आग लग गई तथा ट्रक पर लदा गेहूँ का ढेर धू-धू कर जलने लगा। ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग दौड़ पड़े। जब-तक लोग आग बुझाने के कुछ प्रयास करते तब-तक आग इतना विक्राल रूप धारण कर चुका था कि लोग आग बुझाने का साहस तक नहीं जुटा सकें। जहाँ आग से ट्रक में लदा गेहूँ पूरी तरह जल गया वहीं ट्रक को भी आग से नहीं बचाया जा सका। अब सवाल यह उठता है कि जहाँ किसान की गाढ़े परिश्रम में सेंध लग गई वहीं पर एक सवालिया निशान यह भी खड़ा हो गया कि आख़िर हाई-टेंशन तार की ऊंचाई मानक के अनुरूप क्यों नहीं है? शायद अगर तार की ऊँचाई नियमानुसार होती तो ये घटना न होती। आख़िर बिजली विभाग की इस अनियमित्ता का ज़िम्मेदार कौन है.?? अब इस किसान के अनाज की भरपाई कौन करेगा..?? बिजली विभाग या सरकार.? वहीं घटना के कुछ देर बाद किसी स्थानीय व्यक्ति द्वारा अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी गई, जहाँ मौक़े पर पहुँची फ़ायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर क़ाबू पाया पर तब तक ट्रक में लदा गेहूँ पूरी तरह जल चुका था और वाहन में भयंकर आग लग चुकी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!