Uncategorised
मुम्बई : शिक्षक सेना ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक लाख का योगदान
संवाददाता : एसपी पांडेय
मुंबई : कोरोना वायरस के चलते आई वैश्विक आपदा के बीच ,भारत लगातार इससे उबरने की कोशिश कर रहा है। लॉकडाउन के चलते देश के करोड़ों लोगों के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो गई है। ऐसे में केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें तथा सामाजिक संस्थाएं निधि के माध्यम से अपना योगदान दे रही हैं। मुंबई महानगरपालिका के शिक्षकों की प्रमुख यूनियन शिक्षक सेना ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए देकर आपदा की इस घड़ी में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है । शिक्षक सेना के अध्यक्ष के पी नाईक तथा महासचिव हणमंत देसाई ने बताया कि शिक्षक सेना ने चेक द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष में यह निधि प्रदान की है । शिक्षक सेना को पूरी उम्मीद है कि जल्द ही महाराष्ट्र कोरोना के संकट से उबर जाएगा।