जौनपुर : ग्राम प्रधान ने सैनिटाइज कराया पूरा गाँव
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) क्षेत्र के गौरैयाडीह गांव और नगर मुंगराबादशाहपुर में शनिवार को सरकार का अनुपालन करते हुए ग्राम प्रधान, पालिकाध्यक्ष के द्वारा क्षेत्र को सैनिटाइजर किया गया। जानकारी अनुसार गौरैयाडीह ग्राम प्रधान कुसुम देवी मौर्या पति रामअवध मौर्या द्वारा गांव के हर घर को सैनिटाइजर किया गया साथ में ग्राम प्रधान पति भी सैनिटाइज के दौरान नजर बनाएं हुए थें। प्रधान पति ने गांव के लोगों से अपील किया कि सरकार के दिशा निर्देश का अनुपालन करें घर में रहें सुरक्षित रहें और घर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, और कहा कि कोई भी व्यक्ति आपके परिवार में बाहर से आता है तो सर्वप्रथम उसका जांच कराएं और कोरोना वायरस की लड़ाई में अपना सहयोग करिए हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी को हराएंगे। इसी क्रम में कस्बे मुंगरा में पालिकाध्यक्ष शिवगोविंद साहू ने नगर को सैनिटाइज किया। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान कुसुम देवी मौर्या पति रामअवध मौर्या सैनिटाइजकर्मी राकेश मौर्या ( पाखंडू ) गया प्रसाद मौर्या,वॉर्ड छः के सभासद संतलाल मौर्या, मनीष मौर्या, अवनीश मौर्या, समर बहादुर, विजय बहादुर उपस्थित हुए।