जौनपुर : अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने मनरेगा कार्य बहिष्कार का सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट : हिमान्शु श्रीवास्तव
जौनपुर : अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र के नेतृत्व में दर्जनों प्रधानों ने गुरुवार को मनरेगा कार्य न कराए जाने का ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम बीडीओ को सौंपा।जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी प्रधान साथियों ने वर्तमान समय मे मनरेगा कार्य न कराए जाने का निर्णय लिया है।वर्तमान समय में मनरेगा की मजदूरी 202 रुपए है जबकि मजदूर प्रतिदिन का 350 रुपए मजदूरी मांगते हैं।यदि किसी तरह प्रधान काम करवाते भी हैं तो उनका भुगतान समय पर नहीं किया जाता।जिसके चलते मनरेगा की मजदूरी प्रधानों को अपने घर से देनी पड़ती है।गांव के राजनीतिक विरोधियों द्वारा फ़र्जी वीडियो बनाकर प्रधानों के ख़िलाफ़ अफ़वाह उड़ाई जाती है।
श्री दिनेश मिश्र ने कहा कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रधान साथियों की बात सुने बग़ैर एकतरफा कार्यवाही की जा रही है।जबकि ग्राम प्रधान लोकतंत्र के रक्षक व जनता के वास्तविक प्रतिनिधि हैं।प्रशासन द्वारा पंचायत प्रतिनिधियों की अवहेलना से जनपद के सभी प्रधानों में भारी रोष व्याप्त है।इसलिए वर्तमान परिस्थितियों में ग्राम प्रधान मनरेगा के कार्य न कराने पर विवश है।वहीं गुस्साए प्रधानों ने जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र की अगुवाई में रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भारत सरकार की निदेशक व पूर्व विधायक श्रीमती सीमा द्विवेदी को भी मनरेगा कार्य बहिष्कार का ज्ञापन सौंपकर पंचायत कार्यों की समस्या से अवगत कराया।
श्रीमती सीमा द्विवेदी ने उक्त समस्या को तत्काल संज्ञान में लेते हुए ग्राम विकास मंत्री मोती सिंह से दूरभाष पर बात की।ग्राम विकास मंत्री ने पूर्व विधायक को प्रधानों की समस्या का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया है।इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अरुण सिंह,बचन सिंह, दिलीप पांडेय,मनोज श्रीवास्तव, रतिपाल रज्जन मिश्र व विनय सिंह राम आदि प्रधान मौजूद रहे।