जौनपुर : एसपी ने कोरोना वारियर्स कांस्टेबल विमल द्विवेदी को सम्मानित किया
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर/जौनपुर :- जहां पूरे विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस फैला हुआ है वहीं देश में वायरस से लड़ने के लिए हमारे देश के डॉक्टर,नर्स, पुलिस विभाग, मीडिया कोरोना योद्धा बनकर देश की जनता की बिना किसी भेदभाव के निश्छल निस्वार्थ भाव से सेवा कर कोरोना को हराने में जी जान से सेवा करने वाले पुलिस प्रशासन ने भी संक्रमण के रोकथाम के लिए हमेशा मुस्तेदी से जुटा रहा और अपनी जिम्मेदारी को तय कर ड्यूटी का बखूबी निर्वहन किया। वैश्विक महामारी को हराने में अपनी भूमिका निभा रहा है जिसे देखते हुए जौनपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा बृहस्पतिवार को कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जिसमें मुंगरा थाने के कांस्टेबल विमल द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। और इस लड़ाई में दोगुने उत्साह से कोरोना को हराने के लिए योद्धाओं को प्रेरित किया, यह सम्मान पाकर विमल द्विवेदी अभिभूत हो गए हैं और इस सम्मान को पाने से उनके अंदर अब दोगुने उत्साह से सेवा करने का हौसला बढ़ गया है जिससे मुंगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक अरविंद यादव ने कांस्टेबल विमल द्विवेदी को बधाई दिया और इसी तरह निरंतर आगे बढ़ने के लिए हौसलाअफजाई किया। मुंगरा थाना तीन जिलों का बॉर्डर भी है जिससे मुंगरा थाने के पुलिसकर्मियों के दायित्व दोगुना बढ़ जाता है।
(फाइल फोटो : पुलिस अधीक्षक से सम्मानित होते कांस्टेबल बिमल द्विवेदी)