जौनपुर : क्वारेंटाइन बना मजाक संक्रमण फैलने की पूरी संभावना
संवाददाता : सूरज विश्वकर्मा
मुंगराबादशाहपुर ( जौनपुर ) कोरोना ( कोविड -19 ) जैसी वैश्विक माहमारी से जहां पूरा देश परेशान है और इसके संक्रमण को रोकने के लिए सरकार पूरी तरह से चाक – चौबन्द है इसी बीच मुंगराबादशाहपुर थानान्तर्गत ग्राम पंचायत छनेहता में क्वारेंटाइन आश्रय न्याय पंचायत भवन को बनाया गया है। जो सिर्फ मजाक बनकर रह गया है क्वारेंटाइन आश्रय पर किसी भी तरह की व्यवस्था जैसे शौचालय , पानी , विजली एवं अन्य किसी भी प्रकार की व्यवस्था प्रशासन या ग्राम पंचायत स्तर पर नहीं की जा रही है। खाना , पानी एवं अन्य व्यवस्था क्वारेंटाइन हुये परिवार के सदस्यों के द्वारा की जा रही है ऐसी स्थिति में यदि कोई व्यक्ति संक्रमित होगा तो परिवार के माध्यम से संक्रमण फैलने की पूरी संभावना है, क्वारेंटाइन हुये मानिक चन्द्र , अरूण कुमार , आशीष कुमार , महेश चन्द्र , रामराज , राजेश कुमार द्वारा बताया गया हम लोगों का किसी भी प्रकार का स्वस्थ परीक्षण और पंचायत भवन को भी सैनिटाइज नहीं हो रहा है एवं मन्दिर पर लगे नल द्वारा पानी लेने पर लोगों को एतराज है मुम्बई से आये महेश कुमार ने आरोप लगाया कि हम लोगों के साथ भेदभाव पूर्ण कार्य हो रहा है गांव में आये कुछ लोगों को घर में रहने की इजाजत दे दी गयी है परंतु पता करने पर आरोप की पुष्टि नहीं हो सका। फिलहाल क्वरंटीन सेंटर असुविधाओं का बोलबाला है जिससे बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है।