Rampur
कोरोना के बाद प्रतिरोधक क्षमता जाँचने उतरी टीम
दिल्ली से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने लिये 40 सैंपल
रामपुर मनिहारान। भारत सरकार की योजना के अंतर्गत दिल्ली से रामपुर पहुंची 2 सदस्य डॉक्टरों की टीम ने कस्बे से 40 लोगों के रेंडम सैंपल लेकर जांच को भेजें। टीम के साथ पुलिस बल भी मौजूद रहा।
रविवार को दिल्ली से डा०नरेंद्र, डा०सौरभ ने वार्ड 7 मे खून के 40 सैंपल लिए।इस दौरान रामपुर स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ सर्वेश सिंह ने बताया की कोरोना वायरस के बाद की स्थिति यानी मनुष्यों में प्रतिरोधक क्षमता कितनी बढ़ी या फिर घटी है ,जांच के लिए रेंडम सैंपल लिए गए हैं। इस दौरान अधिशाषी अधिकारी आर०सी० मौर्य, लैब टेक्नीशियन सुंदर सिंह, आंगनबाड़ी साधना गुप्ता,सभासद मौ० बाबर आदि मौजूद रहे। सैंपल देने में लोग बेवजह राजनीति के तहत अवरोधक न बने इसलिए पुलिस के कस्बा इंचार्ज सुरेश कुमार,अरुण खोखर, अमित राणा आदि मौजूद रहे।