Ambedkarnagar

प्रदेश अध्यक्ष को ससम्मान दर्ज मुकदमा वापस कर रिहा करे सरकार – कांग्रेस

अम्बेडकरनगर 20 मई, देश महामारी और आपदा के दौर से गुजर रहा है ऐसे में प्रवासी श्रमिक /कामगार पैदल अपने बच्चों और महिलाओं के साथ पैदल चलने के लिए विवश हैं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने 1000 बसों को चलाने की अनुमति मांगी थी उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामकुमार पाल ने कही । उन्होंने कहा सरकार ने अपनी जांच में जिन 879 बसो के कागजात इत्यादि सही पाये गये हैं उनके संचालन की अनुमति सरकार को अविलम्ब देनी चाहिए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री अजय कुमार “लल्लू” जी को अविलम्ब छोड़ा जाये आपदा और महामारी के समय राजनीति करना सरकार बन्द करे। पूर्व जिला अध्यक्ष सै. मेराजूद्दीन किछौछवी और डॉ विजय शंकर तिवारी ने कहा 879 बसों को न चलने देना सरकार की नियत पर सवाल उठाता है और स्वतः प्रमाणित है भाजपा अमीरों की ही सरकार है, गरीब मजदूर विरोधी है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अवधेश कुमार मिश्र “बब्लू” ने बताया जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर आज सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया । जिसमें निवर्तमान नगर अध्यक्ष अकबरपुर गुलाम रसूल “छोटू”, सुखीलाल बर्मा, राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मो जियाउद्दीन अंसारी, युवा कांग्रेस के सोशल मीडिया प्रभारी विकल्प मिश्र, मनजीत राजभर, सुनील गौड़ आदि मौजूद रहे। किछौछा नगर कार्यालय पर पूर्व जिला अध्यक्ष सै. मेराजूद्दीन किछौछवी और निवर्तमान नगर अध्यक्ष किछौछा ने विरोध प्रदर्शन किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Alert: Content selection is disabled!!