कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद मसीत गांव में शुरू हुई थर्मल स्क्रीनिंग
>> गांव की गलियों को किया जा रहा सैनिटाइजर से छिड़काव
बघौली/ हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । विकासखंड अहिरोरी के अंतर्गत ग्राम सभा करीमनगर सैदापुर के मजरा मसीत में कल कोरोना पॉजिटिव मरीज निकलने के बाद संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन किए जाने के बाद आज स्वास्थ्य विभाग तथा पुलिस पर एवं ग्राम प्रधान की मदद से पूरे गांव की थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिरोरी के अधीक्षक मनोज सिंह के नेतृत्व में 5 टीमें गठित कर पूरे गांव का थर्मल स्क्रीनिंग करवाया जा रहा है। बघौली सीओ अखिलेश राजन की मौजूदगी में भारी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात है। इसके साथ ही ग्राम प्रधान पूरी मुस्तैदी के साथ गांव की गली गली में सैनिटाइजर का छिड़काव करवा रहे हैं । बताते चलें कि गुरुग्राम हरियाणा से बीमारी से ग्रसित आए मरीज ने कुछ दिन गांव में बिताए थे। उसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ परिजन लेकर गए । वहां पर कोविड-19 की जांच की जा रही है। उसी कड़ी में इस मरीज की भी जांच हुई। जांच में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि होने के बाद सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस कर्मी गांव को पहुंच गए थे। जिसके बाद परिजनों सहित संपर्क में आए लगभग गांव के 40 लोगों को क्वॉरेंटाइन करवा दिया गया था। इससे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया था।