हरदोई में फिर मिले कोरोना के 11 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 137
![](https://nirvantimes.com/wp-content/uploads/2021/06/images-2021-06-14T124150.632.jpeg)
>> हरदोई जिले में अब तक 51 लोग कोरोना से जंग जीतकर घरों को जा चुके
हरदोई ( अनुराग गुप्ता ) । देश और दुनिया में कोहराम मचाने वाले कोरोना वायरस का कहर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे हरदोई में भी लगातार जारी है । हरदोई जिले में बुधवार को 11 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं । जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 137 हो गई है। वही 51 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को जा चुके हैं। लिहाजा मौजूदा समय में 86 एक्टिव केस ही जिले में रह गए हैं । इन सभी का कोरोना हॉस्पिटल में लगातार इलाज चल रहा है।
आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने हरदोई जिले में भी तेजी से अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। हालांकि दूसरी ओर कोरोना का इलाज कर रहे चिकित्सकों को भी लगातार सफलता अर्जित हो रही है। पिछले कई दिनों से लगातार हर रोज कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को भी 11 नए कोरोना मरीज जिले में मिले हैं। सीएमओ डॉ एस के रावत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अहिरोरी ब्लाक में तीन, टडियावा ब्लॉक में चार, बिलग्राम, माधौगंज, पिहानी और टोडरपुर में एक-एक कोरोना संक्रमित मरीज मिला है । डॉ रावत के मुताबिक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 137 हो चुकी है। वही अच्छी खबर यह है कि अब तक 51 लोग कोरोना से जंग जीतकर अपने अपने घरों को जा चुके हैं। जिससे जिले में अब कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 86 रह गई है। इन सभी का मलिहामऊ एल 1 अस्पताल और लखनऊ में इलाज चल रहा है।